‘गहराइयां’ को मिले रिस्पॉन्स को देख रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका पादुकोण को किया किस, बोले- ‘मुझे गर्व है…’
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/02/Ranveer-Singh-Deepika-Padukone-764x430-1.jpg)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही अभिनेता ने बताया कि उन्हें अपने पत्नी पर गर्व है, क्योंकि हाल ही में रिलीज हुई दीपिका की फिल्म ‘गहराइयां’ (Gahreiyaan) में शानदार प्रदर्शन कर रही है। दीपिका ने स्क्रीन पर आसानी से ‘अलीशा’ का जटिल किरदार निभाकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी हैं।
शुक्रवार को, रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर दीपिका के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट कर सबको हैरान कर दिया। इसमें ये कपल समुद्र किनारे एक दूसरे को किस करते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के साथ अभिनेता ने अपनी पत्नी दीपिका की खूब तारीफ की हैं। उन्होंने दीपिका को ‘टूर डे फोर्स’ कहा। रणवीर सिंह ने लिखा- ‘डूबे हां… डूबे एक दूजे में…. शानदार, सुपरलेटिव और उम्दा… क्या कमाल की परफॉर्मेंस दी है बेबी आपने।.. एक दम बेहतरीन, बारीक और दिल को छूने वाली… बेहद कुशल और बेमिसाल… मुझे तुम पर गर्व है। @deepikapadukone #गहराइयाँ’
रणवीर सिंह की इस तस्वीर पर फैंस के अलावा कई सेलेब्स ने भी कमेंट्स किया है। इसमें रकुल प्रीत, मौनी रॉय, अनुषा दांडेकर, वरुण शर्मा, रोहन श्रेष्ठ, जोया अख्तर, अनैता श्रॉफ अदजानिया, अंकुर तिवारी जैसे सितारों के नाम शामिल हैं। ‘गहराइयां’ की बात करें तो फिल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, धैर्य करवा के साथ नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म का प्रीमियर 11 जनवरी को अमेज़न प्राइम पर हुआ। इस फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा द्वारा किया गया है।