मुंबई-सीएसके मैच से पहले सहवाग की भविष्यवाणी, कहा- यह टीम जीतेगी आईपीएल खिताब
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत आज से हो रही है। सीजन के दूसरे सत्र का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। कोरोना विस्फोट की वजह से पहले सत्र को 29 मैच खेले जाने के बाद मई में स्थगित कर दिया गया था। उसके बाद बीसीसीआई ने बाकी मैचों का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में कराने का फैसला लिया। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मैच से पहले आईपीएल 2021 के विजेता की भविष्यवाणी की है।
वीरेंद्र सहवाग ने बीते साल फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को अपनी पसंदीदा टीम बताया है। उनका कहना है कि इस बार भी इन दिनों टीमों में से कोई एक खिताब जीतेगी। समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए सहवाग ने कहा, मुझे लगता है कि दिल्ली और मुंबई ही पसंदीदा टीमें हैं, लेकिन पांच बार आईपीएल खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है।
आईपीएल के पहले सत्र में मुंबई का प्रदर्शन उतना धमाकेदार नहीं रहा जिसके लिए वह जानी जाती है। अंकतालिका पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस की टीम चौथे स्थान पर है उसके सात मैचों में 8 अंक हैं। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 8 मैच खेले हैं जिसमें उसके 12 अंक हैं और वह टेबल पॉइंट में शीर्ष पर है।
जब वीरेंद्र सहवाग से एक टीम चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पर दांव लगाया। उनके मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात की पिचें धीमी हैं जहां चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों परेशानी हो सकती है। उन्होंने आगे कहा, आईपीएल के पहले चरण में चेन्नई का भारत में औसत स्कोर 201 रन था, लेकिन जब बात यूएई के विकेटों की आती हैं तो उनके बल्लेबाज उतनी तेजी से रन नहीं बना पाएंगे। यदि मुझे एक टीम चुननी है तो वह मुंबई इंडियंस होगी।
इंडियन प्रमियर लीग का दूसरा चरण चार महीने बाद शुरू होने जा रहा है। इससे पहले प्रथम चरण को कोरोना वायरस विस्फोट के चलते मई में स्थगित कर दिया गया था। उस समय कई खिलाड़ी भी कोवि़ड-19 की जद में आ गए थे। खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल के 14वें सत्र को स्थगित करने का फौसला लिया था।