टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

न्यूजीलैंड की जीत में सेफर्ट-केन की पारी, टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त

स्पोर्ट्स डेस्क : टिम साउथी (4 विकेट) की खतरनाक गेंदबाजी के बाद टिम सेफर्ट (नाबाद 84 रन, 63 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) और कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 57 रन, 42 गेंद, 8 चौके, 1 छक्के) की शतकीय पार्टनरशिप से न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से मात दी.

इसी के साथ कीवी टीम ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली. पाक से मोहम्मद हफीज ने नाबाद 99 रन लेकिन वो नाकाफी रहा. पाकिस्तान ने छह विकेट पर 163 रन बनाये जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने 19.2 ओवर में एक विकेट पर जीत के लिए जरुरी रन बना लिए.

पाकिस्तान से मोहम्मद हफीज ने नाबाद 99 रन की पारी 57 गेंद पर 10 चौके और पांच छक्के से खेली लेकिन वो अपने पहले शतक तक नहीं पहुंच सके. उन्होंने पारी की आखिरी तीन गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जड़े और टी-20 इंटरनेशनल में नाबाद 99 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हो गए है.

मोहम्मद हफीज से पहले इंग्लैंड के ल्यूक राइट और डेविड मलान एक रन से शतक से दूर रहे है और इंग्लैंड से एलेक्स हेल्स 99 रन पर आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज है. न्यूज़ीलैंड से टिम साउथी ने चार ओवर में 21 रन देते हुए चार विकेट झटके.

जवाब में न्यूजीलैंड से मार्टिन गुप्टिल (21) के विकेट गिरने के बाद सेफर्ट (नाबाद 84 रन, 63 गेंद, आठ चौके, तीन छक्के ) और विलियमसन ( नाबाद 57 रन, 42 गेंद, आठ चौके, एक छक्का) ने दूसरे विकेट के लिए 129 रन की पार्टनरशिप की और हफीज के प्रयास पर पानी फेर दिया. दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 22 दिसंबर को नेपियर में होगा.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button