छत्तीसगढ़राज्य

CM बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया समेत 5 आरोपियों की 150 करोड़ की प्रॉपर्टी ED की जब्त

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया और निलंबित IAS समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी समेत 5 आरोपियों की 152 करोड़ 31 लाख रुपए की 91 संपत्तियां जब्त की गई हैं. जब्ती की कार्रवाई ईडी ने की है. ये एक्शन 25 रुपये प्रति टन कोयले पर कमीशन के मामले में लिया गया है. इससे पहले ED ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने समीर बिश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को 31 जनवरी तक जेल भेज दिया है. वहीं सौम्या चौरसिया को 4 दिन के लिए ईडी की रिमांड पर दिया है.

ईडी के वकील सौरभ पांडे ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने वाद में उल्लेख किया है कि वरिष्ठ अधिकारियों, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों ने मिलकर घोटाले को अंजाम दिया.ईडी ने शुक्रवार को कोर्ट में 8000 पन्नों की चार्जशीट पेश की थी, जबकि शनिवार को भी ईडी बोरों और डिब्बों में दस्तावेज लेकर कोर्ट पहुंची थी. उन्होंने बताया कि अगली बार सभी आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा. बहुत जरूरी होने पर ही आऱोपियों को कोर्ट लाया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक जब्त की गई प्रॉपर्टी में सबसे ज्यादा 65 संपत्तियां कारोबारी सूर्यकांत तिवारी से जुड़ी हुई हैं. सूर्यकांत को ही इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. वहीं, उपसचिव सौम्या चौरसिया को ‘सुपर सीएम’ भी कहा जाता है. उनसे जुड़ी 30 संपत्तियां और निलंबित आईएएस समीर विश्नोई से जुड़ी 5 संपत्तियां जब्त की गई हैं. शेष प्रॉपर्टी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी से जुड़ी हैं. इनमें कैश, ज्वैलरी, प्लांट और प्लॉट शामिल है.

कोयला परिवहन में अवैध वसूली के इस गिरोह ने बेनामी संपत्ति बनाने के लिए अपने रिश्तेदारों का भी इस्तेमाल किया था. जमीन खरीदने के सौदे न्यूनतम राशि पर दिए गए. वसूली से बड़ी मात्रा में आई नकदी का उपयोग इन संपत्ति को खरीदने के लिए किया गया. अधिकारियों और कारोबारियों से लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने 2 दिसंबर को सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया था. उन पर बेनामी संपत्ति खरीदी, बिक्री में काला धन खपाने का आरोप है.

ईडी ने 11 अक्टूबर को प्रदेश के 75 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा था. प्रारंभिक जांच और पूछताछ के बाद 13 अक्टूबर को इन मामले में छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रोफेशन सोसाइटी (चीफ) के तत्कालीन सीईओ समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया था.

Related Articles

Back to top button