रायपुर: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, योजना अंतर्गत रायपुर जिला के कुरा, मानाकैम्प, अभनपुर, आरंग, नगर माता बिन्नी बाई सोनकर अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय भाटागांव, रायपुर, प्रियदर्शनी अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय नेवरा, पं.आर.डी. तिवारी अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायपुर, बी.पी.पुजारी अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय राजातालाब, रायपुर और शहीद स्मारक अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय फाफाडीह, रायपुर के लिए व्याख्याता/प्रधानपाठक/शिक्षक/सहा.शिक्षक एवं अन्य कार्यालयीन स्टाफ की संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। शैक्षणिक अर्हता, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार अंक के आधार पर प्रावीण्य सूची तैयार की गई हैं, इस प्रावीण्य सूची के आधार पर चयन समिति की अनुशंसा के उपरांत चयन सूची, प्रतीक्षा सूची एवं शालावार पदांकन हेतु नियुक्ति आदेश जारी किया गया हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने बताया कि इसकी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी कार्यालय की वेबसाईट डीईओरायपुर डॉट कॉम पर अवलोकन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को डाक या अन्य किसी भी माध्यम से नियुक्ति आदेश नहीं भेजे जा रहे हैं। चयनित अभ्यर्थी उक्त्त वेबसाईट से अपना नियुक्ति आदेश डाउनलोड़ कर आदेश की छायाप्रति प्रिट कर संबंधित शाला में उपस्थित होकर निर्धारित तिथि 15 सितम्बर 2021 के पूर्व कार्यभार ग्रहण कर प्राचार्य के माध्यम से प्रतिवेदन इस कार्यालय को अनिवार्यत: प्रेषित करें। उक्त तिथि के पश्चात जो अभ्यार्थी कार्यभार ग्रहण नहीं करेंगे, उनकी नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी तथा प्रतीक्षा सूची से प्रावीण्यता के आधार पर रिक्त पदों की पूर्ति की जायेगी।