

आयोजन सचिव व चयनकर्ता एसके वाटसन के अनुसार चयनित टीम मण्डलीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. पूर्व में आयोजित ट्रायल के दौरान प्रथम राउण्ड में चयनित खिलाड़ी ही दूसरे राउण्ड में हिस्सा लेंगे. वीनू मांकड अंडर-17 तथा सब जूनियर अंडर-14 जनपदीय प्रतियोगिता व मण्डीय प्रतियोगिता के आयोजन की तिथि जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार घोषित की जायेगी।