पुणे में 100 किलो बैगन बेचकर मिले मात्र 66 रुपए, निराश किसान ने खेत की फसल उखाड़ फेंकी
पुणे: एक किसान को 100 किलो बैगन बेचने पर केवल 66 रुपए का मुनाफा होने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। यह वाक्या गुलटेकडी के छत्रपति शिवाजी महाराज मार्केट (Chhatrapati Shivaji Maharaj Market) में हुई। इससे निराश किसान (Farmer) ने बैगन की फसल को उखाड़ कर फेंक दिया। राज्य में 512 किलो प्याज की बिक्री के बाद किसान को केवल दो रुपए मिलने का मामला अभी ताजा ही है। अब पुरंदर तालुका (Purandar Taluka) में किसान को 100 किलो बैगन बेचकर केवल 66 रुपए का मुनाफा हुआ है।
इस वाक्ये के बाद किसानों की तरफ से इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है। पुरंदर तहसील के कुंभार वलण गांव के नाना तिवटे ने अपने खेत के 11 गुंठे में बैगन की फसल लगाई थी।
तीन महीने की मेहनत के बाद 95 किलो बैगन निकला। इसे बेचने वे गुलटेकडी मार्केटयार्ड गए थे, लेकिन उस दिन उस किलो बैगन के लिए 30 रुपए मिला। इस हिसाब से 95 किलो बैगन की कीमत 285 रुपए हुई। लेकिन हमाली, तोलाई, भराई और मोटर वाहन का खर्च निकालकर किसान को केवल 66 रुपए बचा। इस खरीद की रसीद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।