उत्तराखंड

‘कूड़ा’ फेंकने वालों की ‘फोटो’ भेजो, इनाम पाओ.. फिर चर्चाओं में यह राज्य

देहरादून। वैसे तो समाज व परिवार में चुगली शब्द को सही नहीं माना जाता। संभव है कि कई बार आपने चुगली करने पर बड़ों की डांट भी खायी हो। मगर, उत्तराखंड में अब चुगली यानी शिकायत करने पर डांट नहीं, बल्कि इनाम मिलने वाला है। दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ‘स्वच्छ उत्तराखंड’ के तहत बेहद खास योजना शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें यदि आप कूड़ा फेंकने वालों की फोटो भेजते हैं तो आपको धामी सरकार बड़ा इनाम देगी। यह इनाम आर्थिक राशि के रूप में होगा। इसका खुलासा खुद प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया है।

क्या है यह योजना-

शहरी विकास विभाग की ओर से स्वच्छ उत्तराखंड कार्यक्रम के तहत नगर निकायों को डस्टबिन-फ्री करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत सार्वजनिक क्षेत्रों में कूड़ा फेंकने वाले लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली गई है। एक तरफ विभाग डोर-टू-डोर कूड़ा उठान वाहन सेवा के माध्यम से हर घर से अपशिष्ट कूड़ा एकत्र करेगा, वहीं दूसरी ओर यह सुनिश्चित भी करेगा कि कोई व्यक्ति घर का कूड़ा सार्वजनिक क्षेत्र में न डालें।

 इसके लिए विभाग ने विशेष योजना तैयार की है, जिसमें लोगों से कूड़ा फेंकने वालों की फोटो खींचने को कहा जायेगा। इस फोटो व आरोपी व्यक्ति से जुड़ी जानकारी विभाग को भेजनी होगी, जिसके बाद विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उस आरोपी व्यक्ति के घर जायेंगे और उस पर बड़ा आर्थिक जुर्माना वसूला जायेगा। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि खास बात ये है कि जो आर्थिक जुर्माना वसूला जायेगा, उसकी 50 फीसदी राशि फोटो व सूचना भेजने वाले व्यक्ति को दी जायेगी। इससे अन्य लोग भी कूड़ा फेंकने वाले लोगों की फोटो व सूचना भेजने के लिए प्रेरित होंगे।

   जाहिर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह प्लान स्वच्छ उत्तराखंड का सपना साकार जरूर करेगा। वहीं, इस तरह का नया प्रयोग आने वाले दिनों में प्रदेशभर में चर्चा का विषय भी जरूर बनेगा। उम्मीद तो यह भी है कि अन्य राज्य भी इस योजना को अपनाने को प्रेरित होंगे।

Related Articles

Back to top button