रायपुर: नवा रायपुर स्थित आईटीएम यूनिवर्सिटी के बैडमिंटनअकादमी रायपुर सेंटर आॅफ एक्सीलेंस के डायरेक्टर और सीनियर कोच संजय मिश्रा को बैडमिंटन एसोसिएशन आॅफ इंडिया (बीएआई ) का महासचिव बनाया गया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि से समूचे आईटीएम परिवार में खुशी की लहर है।
आईटीएम यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. पी. वी. रमना, प्रो-चांसलर प्रो. नितिन पुटचा, वाइस -चांसलर प्रो. (डॉ.) विकास सिंह एवं सीएसआर हेड पल्लवी मग्गु ने मिश्रा को राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी और बैडमिंटन खेल में छत्तीसगढ़ राज्य को नई पहचान दिलाने में उनके किये गए सराहनीय कार्यों की प्रसंशा की। सीनियर कोच संजय मिश्रा बैडमिंटन एसोसिएशन आॅफ इंडिया (बीएआई) के मौजूदा महासचिव अजय कुमार सिंघानिया से पदभार ग्रहण करेंगे।
आईटीएम यूनिवर्सिटी में बैडमिंटनअकादमी रायपुर सेंटर आॅफ एक्सीलेंस के डायरेक्टर और सीनियर कोच संजय मिश्रा के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। वाइस -चांसलर डॉ. विकास सिंह ने पुष्प गुच्छ और श्रीफल भेंटकर मिश्रा का अभिनंदन किया और कहाकि यह दायित्व छत्तीसगढ़ राज्य की खेल प्रतिभाओं को नया आयाम देगा और यहाँ लगातार बेहतर प्रदर्शन के लिए उनका मार्गदर्शन सभी खिलाडियों को मिलता रहेगा। मिश्रा वर्तमान में छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव का पद संभाल रहे हैं।