उत्तराखंडटॉप न्यूज़

वरिष्ठ आईएएस आनन्द बर्द्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, एक अप्रैल से संभालेंगे पदभार

देहरादून: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आनंद बर्द्धन एक अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे। दरअसल, प्रदेश की मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का 31 मार्च को सेवा विस्तार खत्म हो रहा है।

बता दें कि आनंद बर्द्धन 1992 बैच के IAS अधिकारी हैं। आईएएस आनंद बर्द्धन शासन में अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात है। बर्द्धन सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। वरिष्ठता के आधार पर ही उन्हें मुख्य सचिव बनाया गया है। मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को होने के चलते आईएएस आनंद वर्धन की नियुक्ति मुख्य सचिव पद पर की गई है। बता दें कि 1 अप्रैल से आनंद बर्द्धन मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे।

वहीं,31 मार्च को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार खत्म हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस बार दोबारा वह इसी जिम्मेदारी को निभाए जाने की इच्छुक नहीं मानी जा रही थी। आईएएस आनंद बर्द्धन को मुख्य सचिव बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button