उत्तर प्रदेशब्रेकिंगस्पोर्ट्स
सीनियर नेशनल व इंटर स्टेट टेबल टेनिसः यूपी पुरूष टीम ने जीता कांस्य पदक
लखनऊ। यूपी की पुरूष टेबल टेनिस टीम ने कटक (ओडिशा) में हुई इलेवन स्पोर्ट्स 80वीं सीनियर नेशनल एंड अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। यूपी को सेमीफाइनल में गुजरात की टीम से 3-1 से मिली हार के चलते कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
यूपी की टीम ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में पिछली बार की रजत पदक विजेता हरियाणा को 3-2 से चौंकाते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। यूपी ने पदक के प्रबल दावेदार पश्चिम बंगाल को 3-2 से हराते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई थी। यूपी टेबल टेनिस संघ के सचिव अरूण बनर्जी ने बताया कि यूपी की टीम ने इससे पहले 2000 में लखनऊ में हुई राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। उसके पहले यूपी की पुरूष टीम ने गांधीधाम में 1976 में हुई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने बताया कि यूपी टीम ने इस कैलेंडर वर्ष में कई शानदार उपलब्ध्यिा अर्जित की जिसमें सब जूनियर डबल्स में कांस्य, जूनियर गर्ल्स टीम ने रजत, यूथ बालक टीम ने कांस्य और अब पुरूष टीम ने कांस्य पदक जीता।