लखनऊ। क्षेत्रीय खेल कार्यालय व लखनऊ फुटबाॅल संघ के तत्वावधान में लखनऊ की टीम के चयन के लिए सीनियर महिला जिला स्तरीय ट्रायल 10 दिसम्बर को चौक स्टेडियम में दोपहर दो बजे से होंगे। जिला स्तर पर चयनितों को 11 दिसम्बर को चौक स्टेडियम में होने वाले मंडलीय ट्रायल में भाग लेना होगा।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि इस ट्रायल में भाग लेने की इच्छुक महिला खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड लाना होगा। चयनित लखनऊ मंडल की टीम आगामी 17 से 24 दिसम्बर तक कानपुर में होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर महिला फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेगी।