दिल्लीराज्य

दिल्ली में सनसनीखेज वारदात, पान दुकानदार की चाकू मारकर हत्या, तीन संदिग्ध गिरफ्तार

नई दिल्लीः रोहिणी इलाके में निजी रंजिश में तीन लोगों ने पान की दुकान चलाने वाले 22 वर्षीय युवक की कथित तौर पर चाकू घोपकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के अनुसार हमलावरों में से तीन को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार शाम को रोहिणी के केएन काटजू इलाके के सेक्टर 17 में हुई। मृतक की पहचान शक्ति के रूप में हुई है।

हमलावरों ने चाकू से किए कई वार
हमला तब हुआ जब वह अपने घर के पास खड़ा था। इस दौरान तीनों हमलावरों ने उसे दबोच कई बार चाकू से वार किये। शक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपियों की शक्ति से पहले से दुश्मनी थी जिसका कारण था कि उसने (शक्ति ने) कुछ साल पहले आरोपियों में से एक पर हमला किया था। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने बदला लेने के लिए शक्ति पर हमला किया। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button