ब्रेकिंगव्यापार

आखिरी दौर की बिकवाली में 181 अंक टूटा सेंसेक्स, 34,134.38 पर बंद

आखिरी दौर की बिकवली में 181 अंक टूटा सेंसेक्स, 34,134.38 पर बंद

मुंबई (एजेंसी): घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को सत्र के आखिरी दौर में बिकवाली के कारण सेंसेक्स दिनभर के कारोबार के ऊपरी स्तर से 400 अंक से ज्यादा टूटा और बीते सत्र से 98 अंकों की गिरावट के साथ 38,757 के करीब बंद हुआ और निफ्टी भी 24 अंक फिसलकर 11,440 पर ठहरा।

हालांकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में जबरदस्त उछाल आया। बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक चार फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन सत्र के आखिर में ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों में बिकवाली बढ़ने से प्रमुख संवेदी सूचकांकों में गिरावट आ गई। सेंसेक्स पिछले सत्र से 97.92 अंकों यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 38,756.63 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 24.40 अंकों यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 11,440.05 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 218.96 अंकों यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 39,073.51 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 39,230.16 तक उछला, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 38,573.17 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 75.70 अंकों यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 11,540.15 पर खुला और 11,568.90 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,383.55 रहा।

हालांकि बीएसई का मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 228.07 अंकों यानी 1.56 फीसदी की तेजी के साथ 14,887.69 पर जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 586.96 अंकों यानी 4.03 फीसदी उछाल के साथ 15,145.23 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयरों में तेजी रही, जबकि 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एचसीएल टेक (10.24 फीसदी), टीसीएस (5.00 फीसदी), इन्फोसिस (3.44 फीसदी), टेक महिंद्रा (3.36 फीसदी) और टाइटन (1.81 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में भारती एयरटेल (3.46 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.91 फीसदी), पावरग्रिड (2.06 फीसदी), एसबीआईएन (2.05 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.91 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में आईटी (4.76 फीसदी), रियल्टी (3.85 फीसदी), टेक (3.57 फीसदी), कंज्यूर ड्यूरेबल्स (3.40 फीसदी) और औद्योगिक (2.16 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में टेलीकॉम (2.09 फीसदी), बैंक इंडेक्स (1.56 फीसदी), वित्त (1.31 फीसदी), ऊर्जा (0.67 फीसदी) और एफएमसीजी (0.48 फीसदी) शामिल रहे।

आगामी सीजन में चावल की सरकारी खरीद का बन सकता है नया रिकॉर्ड

बीएसई पर कुल 3,213 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,962 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,049 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि 202 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

आपको बता दें कि कारोबार के अंतिम एक घंटे में बिकवाली से इसमें गिरावट आई और एक समय यह 34,082.76 तक गिर गया था। सेंसेक्स अंत में पिछले बंद की तुलना में 181.25 अंक या 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,134.38 अंक पर बंद हुआ। नकदी की चिंता के साथ कमजोर वैश्विक रुख के बीच पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 847 अंक टूटा।

इसी प्रकार, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58.30 अंक या 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,245.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार आरबीआई के उपायों के बावजूद नकदी की मौजूदा तंग स्थिति तथा कच्चे तेल के दाम में तेजी जैसे वृहत आर्थिक चिंताओं के कारण धारणा कमजोर बनी हुई है।

दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड। 

Related Articles

Back to top button