बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 580 अंक लुढ़का
मुम्बई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन गुरुवार को अमेरिकी बाजारों से मिले कमजोर रुख और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से निफ्टी 12,800 से नीचे, जबकि सेंसेक्स करीब 580 अंक लुढ़ककर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 580.09 अंक यानी 1.31 फीसदी लुढ़कर 43,599.96 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 166.55 अंक यानी 1.29 फीसदी गिरकर 12,771.70 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़े: उप्र: अब हर माह की 21 तारीख को मनाया जाएगा खुशहाल परिवार दिवस
वहीं, निफ्टी में एसबीआई, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, आईटीसी, एनटीपीसी, टाटा स्टील और टाइटन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।
इसके अलावा निफ्टी बैंक इंडेक्स लगभग 3 फीसदी गिरा, जबकि इंफ्रा और आईटी सूचकांक प्रत्येक में 1 फीसदी गिरावट दर्ज की गई की। हालांकि, एनर्जी और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में समाप्त हुए।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।