दिसंबर में पहली बार सेंसेक्स 81000 के स्तर के पार
नई दिल्ली : दिसंबर का महीना शेयर मार्केट के लिए काफी अच्छे संकेत देता हुआ नजर आ रहा है। दिसंबर की शुरूआत से ही बाजार के कारोबार में बदलाव देखा जा सकता है। हालांकि इस महीने में एक दिन बाजार में गिरावट भी देखी गयी थी, लेकिन फिर से हरियाली छाती हुई नजर आ रही है। साथ ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले में स्थिरता दर्शाता है।आज के प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में तेजी देखी जा रही है। बीएसई के सेंसेक्स में शुरूआती कारोबार में 190.47 अंक की बढ़त देखी जा रही है और ये बढ़कर 81,036.22 अंक पर पहुंच गया है। साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 48.1 अंक उछला है और ये उछलकर 24,505.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया है।
रुपये को समर्थन मिला
बुधवार को मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के कारोबार में स्थिरता देखी जा सकती है। अमेरिकी करेंसी डॉलर में मजबूती और इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड में तेजी आने से लोकल करेंसी की बढ़त सीमित हो गई है, जबकि घरेलू शेयर बाजार में पॉजिटिव रुख से रुपये को समर्थन मिल रहा है।
टाटा मोटर्स के शेयरों को भी सबसे ज्यादा नुकसान
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, आईटीसी, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी जा रही है। अदाणी पोर्ट्स भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स के शेयरों को भी सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
84.68 प्रति डॉलर
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.66 प्रति डॉलर पर ओपन हुआ था, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 2 पैसे की बढ़त दर्शाता है। शुरुआती सौदों के बाद पिछले बंद भाव के बराबर 84.68 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। रुपया मंगलवार को चार पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.68 पर बंद हुआ था।
एशियाई बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में जापान, दक्षिण कोरिया का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
इस कीमत के शेयर खरीदे
इस बीच, 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.50 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत चढ़कर 73.21 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,664.67 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।