वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख, सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 298 अंक टूटा
मुंबई: वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख और विदेशी कोषों की निकासी से शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। आईटी शेयरों में नुकसान से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 297.62 अंक के नुकसान से 64,853.40 अंक पर आ गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88.75 अंक टूटकर 19,276.50 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के शेयरों में टीसीएस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, नेस्ले, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व नुकसान में थे। वहीं लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे।
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत की बढ़त से 84.23 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।