दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से सेंसेक्स 173 अंक लुढ़का
मुंबई। शुरुआती कारोबार में 1,100 अंक से अधिक की तेजी के बाद दिग्गज कंपनियों में मुनाफा वसूली से बीएसई का सेंसेक्स आज 173.25 अंक यानी 0.58 प्रतिशत टूटकर 29,893.96 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 43.45 अंक यानी 0.49 प्रतिशत लुढ़ककर 8,748.75 अंक पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार गिरावट में खुले, लेकिन लिवाली के दम पर कुछ ही मिनटों में बढ़त में पहुँच गये। इसके बाद बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गयी। पिछले कारोबारी दिवस पर ऐतिहासिक तेजी के साथ 30,067.21 अंक पर बंद होने वाला सेंसेक्स 365.29 अंक टूटकर 29,701.92 अंक पर खुला और 31,227.97 अंक तक मजबूत हुआ।
दिग्गज कंपनियों में मुनाफावसूली के दबाव में दोपहर तक सेंसेक्स ने अपनी सारी बढ़त खो दी। इसके बाद दिन भर उतार-चढ़ाव से होता हुआ अंतत: 0.58 फीसदी की गिरावट में 29,893.96 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 15 के शेयर तेजी में और शेष 15 के गिरकर बंद हुये।
टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी ने बाजार पर सबसे ज्याद दबाव बनाया। वहीं, सनफार्मा और एनटीपीसी के शेयर करीब 4.5 फीसदी चढ़े।
मझौली और छोटी कंपनियों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 1.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,976.15 अंक पर और स्मॉलकैप 1.86 प्रतिशत चढ़कर 9,979.72 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,514 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,495 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 858 के लाल निशान में रहे जबकि 161 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।
निफ्टी भी 103.30 अंक की गिरावट के साथ 8,688.90 अंक पर खुला। इसका दिवस का निचला स्तर 8,653.70 अंक और उच्चतम स्तर 9,131.70 अंक रहा। अंत में यह 0.49 प्रतिशत की गिरावट में 8,748.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 26 कंपनियों के शेयरों में गिरावट और शेष 24 में बढ़त रही।