विंडफॉल टैक्स घटने से सेंसेक्स में 715 पॉइंट अंक की उछाल, रिलायंस और ONGC के शेयर में दिखी 5% तक की तेजी
नई दिल्ली. व्यापर जगत से आ आरही बड़ी खबर के अनुसार, आज भारतीय शेयर मार्केट (Indian Share Market) में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। आज सेंसेक्स (Sensex) 715 पॉइंट की बढ़त के साथ 55482 पर और निफ्टी 222 अंक की बढ़त के साथ 16562 पर खुला है।
इसके साथ ही विंडफॉल टैक्स में कटौती से ऑयल कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिली। वहीं आज आज ONGC का शेयर 5.55% की और रिलायंस 4.22% की जोरदार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मेटल और IT शेयर में 2% तक की बढ़त है। आज इसके सभी इंडेक्स में भी तेजी है।
गौरतलब है कि, मोदी सरकार ने आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में कमी आने पर पेट्रोल (petrol-diesel),डीज़ल, जेट ईंधन (jet fuel) और कच्चे तेल पर लगने वाले अप्रत्याशित लाभ करों में जरुरी कटौती की है। इस पर आई अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल के निर्यात पर 6 रुपये/लीटर कर में कमी की गई, वहीं जेट ईंधन (एटीएफ) को भी 6 रुपये/लीटर से घटा कर 4रुपये/लीटर किया गया है।
डीज़ल पर कर को 13 रुपये/लीटर से घटाकर 11 रुपये/लीटर किया गया है। घरेलू कच्चे तेल उत्पाद पर 23,250 रुपये अतिरिक्त कर को घटा कर 17,000 रुपये/टन किया गया है।