सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट तो रिलायंस में तेजी बरकरार; देखिए शेयर मार्केट का पूरा हाल
दस्तक डेस्क। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार, वैश्विक बाजारों मे कमजोर के संकेत मिलने से बड़ी गिरावट के साथ खुले। बैंक और आईटी स्टॉक्स में भारी गिरावट से मार्केट नीचे आया है। हालांकि, निवेशक इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों मे 2 फीसदी की बढ़ौतरी से झूम उठें। वहीं, इन्फोसिस के शेयर 5 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 1,820.35 रुपये पर आ गए जिसने निवेशकों को निराश किया।
पिछले 3 दिनों के ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 318.74 अंक बढ़कर 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 77,042.82 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 50 98.60 अंक की बढ़त के साथ 0.42 फीसदी उछलकर 23,311.80 पर पहुंच गया था।
ये रही गिरावट की वजह
एक्सपर्ट की माने तो, एफपीआई की बिकवाली लगातार सूचकांकों पर दबाव बना रही है। साथ ही, नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से बाजारों में पहले से अधिक अस्थिरता देखने को मील सकती है, क्योंकि टैरिफ और टैक्स पर पर उनकी नीतियों पर दुनियाभर की नज़रें होंगी।
बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “एफपीआई की बिकवाली भारतीय बाजारों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। ट्रंप का शपथ ग्रहण बाजार के लिए काफी मायने रखता है। इसके आसपास बाजार में उतार-चढ़ाव की उम्मीद है। आज सुबह एशियाई बाजार काफी नरमी के साथ खुले हैं और ऐसे उतार-चढ़ाव 20 जनवरी से पहले बाजार में देखे जाने की उम्मीद की जा रही है।
सेक्टोरल इंडेक्स में, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.47 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखने को मिली, जबकि निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मीडिया और निफ्टी फार्मा में मामूली वृद्धि दर्ज की गयी। अन्य सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में थे, जिसमें बिकवाली का दबाव था।
इन कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे
प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों की बात करें, तो विप्रो, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, इंडियन होटल्स कंपनी, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, रामकृष्ण फोर्जिंग्स और सुप्रीम पेट्रोकेम जैसी प्रमुख कंपनीयां आज अपने तीसरी तिमाही के परिणाम घोषित कर सकती हैं।
अन्य एशियाई बाजार मे भी दिखा लाल निशान
अन्य एशियाई बाजार भी शुक्रवार को खासे दबाव में नज़र आए, जापान का निक्केई 225 सूचकांक 0.88, हांगकांग का हैंग सेंग 0.10, दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 0.26 और ताइवान वेटेड सूचकांक भी लाल निशान में रहा।