व्यापार

निवेशकों की उम्मीदों पर फिरा पानी! , शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 659 अंक लुढ़का

नई दिल्ली ; दो कारोबारी सेशन के बाद कल शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी।लेकिन आज स्टॉक मार्केट ने निवेशकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। मंगलवार सुबह 11.40 बजे सेंसेक्स 659 अंक या 1.07% लुढ़क कर 61,147.17 पर आ गया। इससे पहले आज सेंसेक्स 285.62 अंक या 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,520.57 पर खुला है। कुछ देर बाद करीब 9.40 के आस-पास यह गिरावट 546 अंकों की हो गई थी। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 101.70 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,318.75 पर ओपन हुआ है। बता दें, कल शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक गिरावट सुबर मारूति के शेयरों में देखने को मिली है। यह ऑटो स्टॉक 1.51 प्रतिशत तक गिर गया था। इसके अलावा इसके हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, टाटा मोटर्स सहित 30 में 28 कंपनियां गिरावट के साथ कारोबार कर रही थी। हालांकि, इस दौरान एक्सिस बैंक और एसबीई इन के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

बैंकिंग, तेल और एफएमसीजी शेयरों में सोमवार को हुई जोरदार लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजारों के दोनों मानक सूचकांक में दो दिन के अंतराल के बाद तेजी लौट आई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब एक प्रतिशत चढ़ गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 468.38 अंक यानी 0.76 प्रतिशत चढ़कर 61,806.19 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 507.11 अंक तक उछल गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 151.45 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की बढ़त रही और यह 18,420.45 अंक पर बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button