टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीयव्यापार

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स में 363 अंकों की उछाल

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स में 363 अंकों की उछाल

नई दिल्‍ली: कारोबारी सप्‍ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भी घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है। हालांकि, बाजार पिछले सात दिनों से तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

कारोबार के दौरान बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 363.22 अंकों यानि 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 42,960.65 के स्‍तर पर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सेचेंज (एनएसई) का निफ्टी 94.70 अंकों यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 12,555.75 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है।

यह भी पढ़े: देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 38,074 नए मामले, 448 लोगों की हुई मौत 

खबर लिखे जाने तक बाजार की तेजी को बैंकिंग शेयर लीड कर रहे हैं। बैंक इंडेक्स में 681 अंकों की बढ़त है। बाजार में मेटल, ऑटो और आईटी शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

वहीं, निफ्टी में बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 4-4 फीसदी की तेजी है। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी 3-3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन को सेंसेक्स 704.37 अंक यानी 1.68 फीसदी ऊपर 42,597.43 के स्‍तर पर और निफ्टी 197.50 अंक यानी 1.61 फीसदी ऊपर 12,461.05 के स्‍तर पर बंद हुआ था।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button