राष्ट्रीय
हिजाब विवाद पर दोनों जजों का अलग फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कर्नाटक के हिजाब विवाद का मामला बड़ी बेंच को भेज दिया. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया ने 10 दिनों तक हिजाब मामले पर सुनवाई की. गुरुवार को जब फैसले की घड़ी आई तो दोनों जजों की राय अलग-अलग नजर आई. हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला तो आ गया है, लेकन दोनों जज हेमंत गुप्ता और सुंधाशु धूलिया की राय अलग-अलग है. ऐसे में अब इस मामले की सुनवाई एक बड़ी बेंच करेगी. बेंच के अध्यक्ष हेमंत गुप्ता ने यह भी कहा कि वह इस मामले को अब मुख्य न्यायाधीश के पास भेज रहे हैं और वे अब इसमें उचित बेंच का गठन करें.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें