मनोरंजन

सलमान खान की ‘नो एंट्री’ का बनेगा सीक्वल, डायरेक्टर अनीस बज्मी ने शूटिंग शुरू होने को लेकर किया खुलासा

मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) के फैंस के लिए हम एक अच्छी खबर लेकर आए है। साल 2005 की कॉमेडी फिल्म नो एंट्री का सीक्वल आखिरकार हो रहा है। डायरेक्टर अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने यह पुष्टि की है कि सलमान खान के अलावा इस फिल्म की अगली कड़ी में फरदीन खान और अनिल कपूर के साथ फिर से जुड़ेंगे।

अनीस बज्मी ने न्यूज पोर्टल से बात करते हुए बताया कि फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है. निर्देशक ने कहा, “मैं सलमान भाई से चार से पांच बार मिला। इसके बाद हमारी चर्चा हुई है कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू करनी है। सलमान इस फिल्म को लेकर बहुत गंभीर हैं और हम जल्द ही इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं। बता दें, ‘नो एंट्री’ 2005 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। फिल्म में अनिल कपूर, सलमान खान, फरदीन खान, बिपाशा बसु, ईशा देओल, लारा दत्ता और सेलिना जेटली जैसे कलाकारा अहम रोल में दिखाई दिए थे। इसके अलावा समीरा रेड्डी एक कैमियो अपीयरेंस में नजर आई थीं।

सलमान खान की बता करें तो, सुपरस्टार जल्द ‘टाइगर 3’ में दिखाई देंगे। फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा, खान के पास ‘कभी ईद कभी दीवाली’ और ‘बजरंगी भाईजान 2’ भी पाइपलाइन में है। लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने पिंकविला से पुष्टि की थी कि वह मई 2022 में सीक्वल की पटकथा लिखना शुरू करेंगे।

Related Articles

Back to top button