राज्यस्पोर्ट्स

सेरेना विलियम्स की हार, डेनिल मेदवेदेव व स्तेफानोस सितसिपास अंतिम आठ में

स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में हार के साथ सातवीं सीड अमेरिका की सेरेना विलियम्स जो रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लेम खिताब की राह तलाश रही थी लेकिन चौथे दौर में हार से बाहर हो गयी.

वही पुरुषों में दूसरी सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव व पांचवीं सीड यूनान के स्तेफानोस सितसिपास ने लगातार सेटों में जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनायीं.

पूर्व नंबर एक और इस बार आठवीं वरीय प्लेयर सेरेना को रूस में जन्मी कजाखस्तान की प्लेयर एलेना रिबिकिना ने एक घंटे 17 मिनट में 6-3, 7-5 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली, जहां उनका मैच रूस की अनास्तासिया पाव्ल्युचेंकोवा से होगा. पाव्ल्युचेंकोवा ने एक अन्य उलटफेर में 15वीं सीड बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को मात दी.

ये भी पढ़े : इस वजह से फ्रेंच ओपन से रोजर फेडरर ने लिया नाम वापस

अजारेंका दो घंटे नौ मिनट तक चले मैच में 7-5, 3-6, 2-6 से हारकर बाहर हुई. स्तेफानोस ने 12 वीं सीड स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता को दो घंटे सात मिनट के मैच में लगातार सेटों में 6-3, 6-2 7-5 से हराया.

सितसिपास का क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव से मैच होगा जिन्होंने चौथे दौर के एक अन्य मैच में चिली के क्रिस्टियन गारिन को दो घंटे पांच मिनट में 6-2, 6-1, 7-5 से हराया.

प्री-क्वार्टर फाइनल में तमारा जिदानसेक ने बनाया ये नया रिकॉर्ड

प्री-क्वार्टर फाइनल में तमारा जिदानसेक जीत हासिल करने वाली पहली स्लोवेनिया की पहली प्लेयर हुई. गैर वरीय दो प्लेयर्स के मैच में जिदानसेक ने रोमानिया की सोराना सिर्स्टी को 7-6, 6-1 से हराया.

पहले दौरे में छठी वरीयता प्राप्त बियांका आंद्रेस्क्यू (डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज) को मात देने वाली 23 वर्षीय इस प्लेयर ने इस टूर्नामेंट से पूर्व किसी भी टॉप 10 रैंकिंग वाली खिलाड़ी को नहीं मात दी थी.

इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विम्बलडन के दूसरे दौर में पहुंचना था. रोला गैरां पर वो दो बार पहले दौर में ही हारकर बाहर हुई थीं. ग्रैंडस्लैम में इससे पहले स्लोवेनिया की सफल महिला एकल की प्लेयर कैटरीना सरेबोत्निक फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के चौथे दौर तक पहुंची थीं.

Related Articles

Back to top button