1000वें टूर मैच में हार, सेरेना विलियम्स ने दी ये प्रतिक्रिया
स्पोर्ट्स डेस्क : इटैलियन ओपन टेनिस के दूसरे दौर में अपने करियर के 1000वें टूर मैच में सेरेना विलियम्स को हार मिली, उन्हें नादिया पोडोरोस्का ने 7-6, 7-5 से मात दी.
चार बार की विजेता आठवीं वरीयता सेरेना ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद से टेनिस नहीं खेला है. उन्हें करीब दो घंटे तक जारी मुकाबले में अर्जेंटीना की प्लेयर ने मात दी.
सेरेना ने हार के बाद बोला कि, क्लेकोर्ट पर पहला मैच कठिन होता है. कुछ और मैचों की जरूरत है. मैं अपने कोच और टीम से बात करके देखूंगी कि क्या हो सकता है.
वही गत विजेता सिमोना हालेप को दुनिया की पूर्व नंबर एक प्लेयर एंजेलिक कर्बर के खिलाफ चोट की वजह से मैच छोड़ना पड़ा. वो उस टाइम 6 -1, 6-1 से आगे थीं.
दूसरी वरीयता नाओमी ओसाका को अमेरिका की जेसिका पेगुला ने 7-6, 6-2 से मात दी. चौथी वरीय सोफिया केनिन को बारबोरा के ने 6-1, 6-4 से हराया.
शीर्ष वरीय एशले बार्टी और पूर्व विजेता कैरोलिना प्लिसकोवा अगले दौर में पहुंच गयी. पुरुष में राफेल नडाल ने स्थानीय युवा जानिक सिनेर को 7-5, 6-4 से मात दी. रूस के तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव हमवतन असलान कारात्सेव से 2-6, 6-6 से हार गये.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos