राज्यस्पोर्ट्स

टूर्नामेंट के पहले मैच से सेरेना विलियम्स बाहर, चोट का खामियाजा

स्पोर्ट्स डेस्क : विम्बलडन 2021 में अमेरिका की 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स को चोट की वजह से बाहर होना पड़ा. वो एलियाक्सांड्रा सैस्नोविच के खिलाफ मैच के बीच मैच से ही हट गईं थी.

ये मैच सिर्फ 34 मिनट तक चल सका और सेरेना ने एक बार इलाज के लिए कोर्ट भी छोड़ा था. 2016 में अंतिम बार विम्बलडन जीतने वाली सेरेना को इस बार टूर्नामेंट में अच्छा करने की उम्मीद में थीं.

सेरेना ने जिस समय मैच छोड़ा था, उस टाइम पहले सेट में स्कोर 3-3 के साथ बराबरी पर था. छठी वरीयता सेरेना ने जैसे ही आगे नही खेलने का फैसला लिया, वैसे ही उनकी आंखों में आंसू आ गये. इसके बाद मैदान पर उपस्थित सभी दर्शकों ने उनका खड़े होकर स्वागत किया.

सेरेना ने घोषणा की थी कि वो ओलंपिक में अमेरिकी टीम में नहीं होंगी. वैसे सेरेना टेनिस के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे कामयाब ओलंपियन हैं.

सेरेना ने अमेरिका के लिए ओलंपिक में चार गोल्ड मैडल जीते हैं, जिसमें 2012 लंदन ओलंपिक में सिंगल और डबल्स दोनों वर्ग का गोल्ड मेडल भी हैं.

ये भी पढ़े : ओलंपिक में क्यों नहीं खेलेगी सेरेना विलियम्स, जानें पूरा मामला

सेरेना 2000 में सिडनी और 2008 में बीजिंग ओलंपिक में डबल्स कैटेगेरी में भी गोल्ड जीत चुकी है. उन्होंने डबल्स के सभी गोल्ड अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स के साथ अपने नाम किये है.

Related Articles

Back to top button