राज्य

2.5 करोड कीमत का 5 किलो सोना और 1.5 किलो चांदी के जेवरात चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार

झालावाड़ । थाना अकलेरा क्षेत्र के एक ज्वेलर व्यवसायी के घर काम करने वाला नौकर मंगलवार दिन में करीब ढाई करोड़ कीमत का 5 किलो सोना और 10 किलो चांदी के जेवरात चोरी कर भाग गया। थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मात्र 6 घंटों में अभियुक्त नोकर देशराज पुत्र रंग लाल मीणा निवासी गोरियाखेडा थाना अकलेरा को गिरफ्तार कर चोरी किया हुआ सोना व चांदी बरामद कर लिया।

झालावार एसपी मोनिका सेन ने बताया कि मंगलवार को अकलेरा निवासी ज्वेलर व्यवसायी सुरेश कुमार (68) ने थाना अकलेरा में एक रिपोर्ट दी कि वह आज सुबह दुकान जाने के लिये तैयार हो रहा था। उसका नौकर देशराज मीणा मकान में झाडू पोछा कर रहा था। सोने चांदी से भरा बेग टेबल पर रखा हुआ था। उसकी नींद लग गयी। इतने में देशराज करीब 5 किलो सोने के गहने व 1.5 किलो चांदी के गहनों से भरा बेग उठाकर फरार हो गया। इस पर प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार शर्मा़ ने बताया कि सूचना पर अविलम्ब जिले में नाकाबन्दी करवायी गयी। उन्होंने सीओ अकलेरा गिरधर सिंह के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित सुरेश कुमार गोयल से घटना के सम्बन्ध में विस्तृृत जानकारी प्राप्त की गई। सीओ गिरधर सिंह के पर्यवेक्षण एवं थानाधिकारी अकलेरा भवानी सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग-अलग 10 टीम का गठन कर अभियुक्त की तलाश हेतु निर्देश जारी किये गये।

अभियुक्त के सीसीटीवी फुटेज मीडिया व विभिन्न वाटस एप ग्रुप में शेयर किये गये। सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश एवं सीमावर्ती जिलों कोटा व बारां की सीमा तथा जिले में सम्पूर्ण पुलिस थानों में नाकाबंदी प्रारम्भ की गई। सभी संदिग्ध वाहनों को गहनता से चैक किया गया। अभियुक्त के घर तथा उसके पाये जाने के सम्भावित स्थलों पर दबिश दी गई तथा उसके परिवार, मित्रों एवं रिश्तेदारों से पूछताछ की गई।

इसी दौरान अभियुक्त को बासोदिया के माल की तरफ एक बैग के साथ देखे जाने की सूचना पर आस-पास के 01 किलोमीटर के सम्पूर्ण क्षेत्र की स्थानीय पुलिस द्वारा जनता के सहयोग से घेराबंदी कर इस क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सभी सम्भावित सड़क मार्ग एवं कच्चे रास्तों को सील कर दिया गया। इस सर्च एवं कोम्बिंग ऑपरेशन में अभियुक्त को राउण्ड अप कर लिया गया। कस्बा अकलेरा में इस सनसनी खेज वारदात को स्थानीय पुलिस द्वारा जनता के सहयोग से अथक प्रयास कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी किये गये माल को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।

Related Articles

Back to top button