भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस और रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस की सेवा आज से फिर बहाल
भोपाल : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए अच्छी खबर है।10 जुलाई से प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन महू से कालाकुंड और पातालपानी की सैर करवाने वाली फिर से शुरू हो गई है। भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस और रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस की सेवा आज 13 जुलाई से फिर बहाल की जा रही है।गाड़ी संख्या 12943 बलसाड़-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 13 जुलाई को परिवर्तित मार्ग वाया-वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-आगरा केंट-टुंडला-इटावा-,कानपुर सेंट्रल स्टेशन से चलाया जाएगा।
जबलपुर से अंबिकापुर से जाने वाली जबलपुर अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार से अपने निर्धारित समय और रूट पर शुरू हो गई है।।यह ट्रेन जबलपुर से दोपहर 1.10 पर रवाना होगी, जो कटनी साउथ दोपहर 2.15 पर पहुंचेगी। ट्रेन उमरिया, शहडोल, अनूपपुर होते हुए रात लगभग 11 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी।वही ट्रेन अंबिकापुर से सुबह 6.15 पर रवाना होगी और सुबह 9.25 पर अनूपपुर पहुंचेगी। यहां से 9.30 पर रवाना होगी और दोपहर 1.10 पर कटनी साउथ और दोपहर 2.40 पर जबलपुर पहुंचेगी।
इसके साथ ही झांसी मंडल में पटरियों की मरम्मत के काम के चलते जबलपुर से लखनऊ जाने वाली एक मात्र चित्रकूट एक्सप्रेस को तीन दिन के लिए रद किया गया है। चित्रकूट एक्सप्रेस 15206 बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी। वहीं लखनऊ से जबलपुर आने वाली 15205 ट्रेन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को रद्द की गई है।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 15 जुलाई से किरंदुल-विशाखापटनम के बीच 18551-18552 नंबर से चल रही स्पेशल एक्सप्रेस को 15 जुलाई से खत्म कर पैसेंजर स्पेशल कर दिया जाएगा।इस स्पेशल एक्सप्रेस का दर्जा खत्म होने पर इसका नंबर भी बदल जाएगा। पैसेंजर स्पेशल को नया नंबर 08551 और 08552 आवंटित किया गया है।पैसेंजर स्पेशल ट्रेन किरंदुल से विशाखापटनम के बीच सभी 48 स्टेशनों में रुकेगी।इसमें सामान्य टिकट की दर 115 रुपये, स्लीपर 115 रुपये और तृतीय श्रेणी वातानुकूलित का किराया 585 रुपये रहेगा।