
उन्होंने बताया कि पहले दिन चार मैच खेले जाएंगे। मैचों की शुरुआत सुबह 8:15 बजे से होगी। पहला मैच मिलेनियम स्कूल बी और आशियाना रोवर्स के मध्य होगा। अन्य मैचों में टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब बनाम इनविन्सिबल फुटबॉल क्लब, एक्सीलिया स्कूल बनाम मिलानी फुटबॉल क्लब और मिलेनियम स्कूल ए बनाम दिल्ली पब्लिक स्कूल, इंदिरानगर का मुकाबला होगा।
टूर्नामेंट का उद्घाटन सुबह 8:15 बजे एक्सीलिया स्कूल के चेयरमैन डीएस पाठक और निदेशक आशीष पाठक करेंगे।