

उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट नाकआउट आधार पर होगा और सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, सर्वश्रेष्ठ स्कोरर, सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर को भी प्राइज दिया जायेगा। शेखर वार्ष्णेय ने बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने की इच्छुक टीमें अधिक जानकारी के लिए आकाश सिंह (मोबाइल न. 7985382679) और शिवानी सिंह (मोबाइल न. 8543819929) से संपर्क कर सकती है।