अन्तर्राष्ट्रीयअपराध

मस्जिद में एयर कंडीशनर फटने से सात के बच्चे की मौत, दर्जनों घायल

मस्जिद में एयर कंडीशनर फटने से सात के बच्चे की मौत, दर्जनों घायल

ढाका (एजेंसी): बांग्लादेश में नारायणगंज के फतुल्लाह की एक मस्जिद में शुक्रवार की रात ईशा की नमाज के दौरान छह एयर कंडीशनर (AC) फटने से सात साल के बच्चे की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (डीएमसीएच) के सूत्रों ने बताया मृतक की पहचान ज्वेल के रूप में की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर ने बताया कि एयर कंडीशनर फटने से आग बहुत तेज फैली जिससे इमाम सहित अन्य सभी घायलों में से 99 फीसदी लोग जल गए हैं और उन्हें खून की जरूरत है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, विस्फोट रात करीब 8.45 बजे हुआ।

राष्ट्रपति डोनाल्ड कोविड राहत को 300 अरब डालर देना चाहते है

सूत्रों ने बताया कि मस्जिद के छह एयर कंडीशनर में से एक में स्पाकिर्ंग हुई और उसमें विस्फोट हो गया। इसके बाद सभी छह एसी में विस्फोट हो गया। नारायणगंज फायर सर्विस के उप सहायक निदेशक अब्दुल्ला अल अरेफिन ने कहा कि सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

डीएमसीएच पुलिस चौकी के इंस्पेक्टर बच्चू मिया ने कहा कि मस्जिद के इमाम और मुअज्जिन सहित कुल 37 घायलों को नारायणगंज के अस्पताल से डीएमसीएच ले जाया गया। उनका इलाज शेख हसीना नेशनल बर्न इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी की बर्न यूनिट में किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button