स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से मात दी और इस टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया है. ये कीवी टीम ने दो दशक के बाद कोई आइसीसी टूर्नामेंट जीता है. इससे पहले पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंटों में टीम फाइनल मैच हारी थी.
वैसे वर्ष 2013 से वर्ष 2021 तक हुए कुल 7 आईसीसी टूर्नामेंट में अलग-अलग चैंपियन देखने को मिले हैं. इसमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया से लेकर न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज से लेकर श्रीलंका तक की टीम ने आईसीसी खिताब जीते है. यानि क्रिकेट में अब ज्यादा प्रतिस्पर्धा हो गयी है.
वर्ष 2013 में हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने ख़िताब अपने नाम किया था. एक वर्ष बाद आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप को वर्ष 2014 म श्रीलंका की टीम ने जीता था. 2015 में वनडे वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीता.
वर्ष 2016 में फिर से हुई टी20 वर्ल्ड कप को वेस्टइंडीज ने जीता था. वर्ष 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम चैंपियन थी. वही 2019 में हुई वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम ने जीत दर्ज की थी.
अब 2021 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम चैंपियन बनी है. वैसे केवल दक्षिण अफ्रीका की टीम ही अब तक खिताब नहीं जीत सकी लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पास 2021 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का अवसर है.
पिछले सात आईसीसी टूर्नामेंट के चैंपियन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013: भारत
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2014: श्रीलंका
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015: ऑस्ट्रेलिया
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2016: वेस्टइंडीज
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तान
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021: न्यूजीलैंड