उत्तराखंड

पिथौरागढ़ के दाफा गांव में भूस्खलन से सात मकान क्षतिग्रस्त

देहरादून: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक सप्ताह से अधिक समय से हो रही भारी बारिश के कारण बृहस्पतिवार सुबह मुनस्यारी के दाफा गांव में हुए भूस्खलन में सात मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के साथ प्रभावित गांव का दौरा करने के बाद बताया कि आपदा में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके मकानों के मालिकों को 14 लाख रुपये से अधिक का मुआवजा दिया गया है।

गोस्वामी ने कहा, “हमने उन सभी सात ग्रामीणों को 14,35,000 रुपये दिए हैं जिनके मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है और रहने लायक नहीं बचे हैं।” उन्होंने बताया कि भूवैज्ञानिकों की एक टीम को गांव की स्थिति का अध्ययन करने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि दाफा गांव के पास स्थित नहर को ठीक करने के प्रयास भी जारी हैं। उन्होंने कहा, “हमने मुनस्यारी में स्थित राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीमों को स्थिति को देखते हुए अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Back to top button