राज्यस्पोर्ट्स

आईएसएल में अब 11 में से खेलेंगे सात भारतीय प्लेयर्स

स्पोर्ट्स डेस्क : 2021-22 सत्र के लिए आईएसएल ने प्लेइंग इलेवन में भारतीय प्लेयर्स की संख्या बढ़ाई है. दरअसल, फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) की कोच एंड प्लेयर चयन की नई गाइडलाइंस के अनुसार, अब क्लबों के लिए कम से कम सात भारतीय प्लेयर्स को मैदान पर रखना अनिवार्य होगा.

आईएसएल के अधिकारियों ने बोला कि आईएसएल के अभी तक सत्र में प्लेइंग इलेवन में कम से कम छह भारतीय प्लेयर खेलते थे, अब ये संख्या सात होगी यानि प्लेइंग इलेवन में एक विदेशी प्लेयर कम हो जाएगा और चार विदेशी प्लेयर ही मैदान पर उतरेंगे.

आईएसएल की स्थापना के बाद से भारतीय फुटबॉल को विकसित करने के लिए लगातार कोशिश करना एफएसडीएल का केंद्र बिंदु रहा है. बताते चले कि वर्ष 2014 में हुए आईएसएल के पहले सत्र में अधिकतम छह विदेशी और पांच भारतीय प्लेयर्स को मैदान पर उतारने की मंजूरी थी.

लीग में प्लेइंग इलेवन में भारतीय प्लेयर्स की संख्या में लगातार इजाफा हुआ. आईएसएल 2017-18 से न्यूनतम छह भारतीय प्लेयर्स का प्लेइंग इलेवन में होना अनिवार्य था जिसे अब बढ़ा कर सात किया गया है.

विदेशी प्लेयर्स की अधिकतम सीमा को चार तक सीमित करना एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) की क्लब टूर्नामेंटों के नियमों के मुताबिक है. इस बदलाव के बाद क्लब अधिकतम छह विदेशी प्लेयर्स से अनुबंध कर सकते हैं, जिसमें से एक एएफसी मेंबर देश का होना अनिवार्य है.

Related Articles

Back to top button