अपराधटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्य

होंडुरस में सड़क हादसे में सात की मौत

तोगुसिगाल्पा (एजेंसी): उत्तरी होंडुरस के राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। पुलिस ने कहा कि इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है। सभी पीड़ित मध्य अमेरिका के गैरीफुना स्वदेशी समुदाय के सदस्य हैं और यह लोग रविवार को सांबो क्रीक में पार्टी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी राजमार्ग पर फिसल गयी और पोल से जा भिड़ी।

हादसे के बाद पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य दो लोगों ने पास के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने कहा कि तेज गति से गाड़ी चलाना हादसे कारण हो सकता है।

Related Articles

Back to top button