अपराध

मप्र के सतना में भीषण सड़क हादसा, सात लोगों की मौत कई घायल

सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में रविवार देर शाम एक भीषण हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार डंपर और बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 03 महिला, 03 पुरुष और 01 बच्चा शामिल है। हादसे में 05 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। सभी घायलों को ईलाज के लिए रीवा अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

जानकारी अनुसार नागौद थाना अंतर्गत बड़ा सडक़ हादसा हुआ। रीवा का रहने वाला विश्वकर्मा परिवार पन्ना में शोक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। रविवार देर शाम को सभी बोलेरो में सवार होकर वापस अपने घर रीवा लौट रहे थे।

ये भी पढ़ें: वर्चुअल दीप जलाकर पाएं रामलला का एक्चुअल आशीर्वाद, डिजिटल दीपावली की तैयारी

उसी दौरान नागौद थाना क्षेत्र के रेरुआ मोड़ में अचानक एक तेज रफ्तार डंपर सामने आ गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और दोनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो वाहन बुरी तरह से क्षग्रिस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया।

इस हादसे में बोलेरो सवार 03 महिला, 03 पुरुष और 01 बच्चे की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र जैन सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए।

डायल-100 टीम ने लोगों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। बताया जा रहा है कि बोलेरो कार में 10 लोग सवार थे और सभी एक ही परिवार के थे। फिलहाल मृतकों के नाम सामने नहीं आ सके हैं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है साथ ही कार्रवाई जारी है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button