राज्यराष्ट्रीय

‘भारत जोड़ो’ यात्रा का सातवां दिन समाप्त, 16 सितंबर को फिर से शुरू होगी यात्रा

नई दिल्ली: तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का सातवां दिन समाप्त हो गया है। यह यात्रा अब तक 150 किमी अंतर पूरा कर चुकी है। शाम की पदयात्रा में भारी भीड़ देखी गई। पार्टी के एक सदस्य ने बताया कि यात्री गुरुवार को कोल्लम के यूनुस कॉलेज में विश्राम करेंगे।अगले दिन कोल्लम से पदयात्रा पुनः शुरू होगी।

एआईसीसी के प्रभारी संचार महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, “अब तक 150 किलोमीटर पूरे हो चुके हैं। आज दोपहर,राहुल गांधी ने कोल्लम जिले के चथन्नूर में छात्रों के साथ बातचीत की। शाम की पदयात्रा में भारी भीड़ देखी गई। कल सभी के लिए आराम का दिन है। अगले दिन कोल्लम से पदयात्रा पुनः शुरू होगी।”

उल्लेखनीय है कि, यह यात्रा 10 सितंबर की शाम को केरल राज्य में आई थी। यह भारत जोड़ो 1 अक्टूबर को कर्नाटक में प्रवेश करने करेगी। इससे पहले 19 दिनों की अवधि में सात जिलों को छूते हुए 450 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी होगी। यात्रा 17 सितंबर को अलाप्पुझा में प्रवेश करेगी और 21 और 22 सितंबर को एर्नाकुलम जिले से होकर 23 सितंबर को त्रिशूर पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button