हिमाचल प्रदेश में प्रचंड शीतलहर, शून्य से 7.6 डिग्री नीचे पारा
शिमला: हिमाचल प्रदेश में शुष्क मौसम के बावजूद प्रचंड शीतलहर जारी है। पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद राज्य के जनजातीय व पर्वतीय क्षेत्रों में जीवन सामान्य हो गया है और दिन में धूप खिल रही है।
मगर न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बुधवार को बताया कि लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलंग में इस मौसम की सबसे सर्द रात रही और यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पिछली रात केलंग का पारा शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड हुआ था।
यह भी पढ़े: पीएलएफआई एरिया कमांडर सहित तीन उग्रवादी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री नीचे, मनाली व कुफरी में 0.1 डिग्री, भुंतर में 2.6, सोलन में 4, पालमपुर में 4.5, सुंदरनगर में 4.7, डलहौजी में 4.8, सियोबाग में 5.5, शिमला में 5.8, धर्मशाला में 6.2, कांगड़ा में 6.8, बिलासपुर व चम्बा में 7.4, हमीरपुर में 7.5 और ऊना में 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मनमोहन सिंह ने कहा कि शिमला सहित अन्य जिलों में बुधवार सुबह से धूप खिली हुई है और लोगों को ठण्ड से राहत मिल रही है। उन्होंने बताया कि आगामी चौबीस घंटों के दौरान आसमान साफ रहेगा। लेकिन 22 से मौसम फिर करवट लेगा और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात हो सकता है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।