राज्यस्पोर्ट्स

लगातार दूसरी बार जीती सेविला, वेस्ट हैम व एसी मिलान


स्पोर्ट्स डेस्क : स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में एरिक एमिला के इंजरी टाइम में दागे गोल से सेविला ने गेटाफे को 1-0 से मात देकर लगातार दूसरी जीत हासिल की. सेविला के अलावा सिर्फ एटलेटिको मैड्रिड ही अपने पहले दोनों मैच जीतने में सफल रहा. सेविला की दोनों जीत में टीम से नए जुड़े खिलाड़ी लामेला का योगदान अहम रहा.

उन्होंने रायो वालेकानो के खिलाफ 3-0 से जीत में भी दो गोल दागे थे. लामेला ने इंजरी टाइम के तीसरे मिनट में राफा मीर के शॉट के पोस्ट से रिबाउंड होने के बाद ये अहम गोल किया. सेविला ने गेटाफे के खिलाफ पिछले पांचों मैच में एक भी गोल गंवाये बिना जीत हासिल की है. एटलेटिको ने सेल्टा विगो के खिलाफ 2-1 से जीत के बाद रविवार को एल्ची को 1-0 से हराया था.

ओसासुना और सेल्टा के बीच सोमवार को हुए एक अन्य मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा. मिचेल एंटोनियो के रिकॉर्ड गोल से वेस्ट हैम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को यहां ओलंपिक स्टेडियम में 10 प्लेयर्स के साथ खेल रहे लीस्टर सिटी को 4-1 से हराया.

एंटोनियो ने दो गोल किए जिससे वो वेस्ट हैम की ओर से प्रीमियर लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले प्लेयर बन गए हैं. उनके नाम पर अब 49 गोल दर्ज हैं. एंटोनियो ने पहला गोल 80वें मिनट में किया जिससे वेस्ट हैम ने 3-1 से बढ़त बनाई. इससे उन्होंने पाओलो डि कैनियो के 47 गोल के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा.

इसके बाद उन्होंने 84वें मिनट में दूसरा गोल किया. पाउलो फोरनैल्स ने 26वें मिनट में वेस्ट हैम की ओर से पहला जबकि सैद बेनरामा ने 56वें मिनट में दूसरा गोल दागा. लीस्टर की ओर से एकमात्र गोल योरी टीलमैन्स ने 69वें मिनट में किया.

अयोज पेरेज को 40वें मिनट में लाल कार्ड मिलने के कारण लीस्टर को दूसरे हाफ में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा. एसी मिलान ने अपने स्टार स्ट्राइकर जाल्टन इब्राहिमोविच की अनुपस्थति के बावजूद ब्राहिम डियाज के गोल से सैंपडोरिया को 1-0 से हराकर इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में अपने अभियान की जीत से शुरुआत की.

डियाज ने नौवें मिनट में ये अहम गोल किया जबकि मिलान के नए खिलाड़ी माइक मैगनान ने दो शानदार बचाव करके अपनी टीम की आखिर तक बढ़त बनाए रखने में मदद की. इस बीच कैगलियारी ने दो गोल से पिछड़ने के बाद जोओ पेड्रो के दो गोल से स्पेजिया के खिलाफ मैच 2-2 से ड्रॉ खेला.

Related Articles

Back to top button