सेविला ने रिकॉर्ड छठी बार जीता यूरोपा लीग का खिताब
कोलोन (एजेंसी): स्पेनिस फुटबॉल क्लब सेविला एफसी ने रिकॉर्ड छठी बार यूरोपा लीग का खिताब जीत लिया है। शनिवार को हुए एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में सेविला ने इंटर मिलान को 3-2 से शिकस्त दी। फाइनल मुकाबला मैच की शुरूआत से रोमांचक रहा। मैच के 5वें मिनट में ही रोमेलु लुकाकू ने पेनल्टी के जरिये गोल कर इंटर मिलान को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि उसकी यह बढ़त ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी और मैच के 12वें मिनट में ल्यूक डी यॉन्ग ने गोल कर सेविला को 1-1 से बराबरी दिला दी।
The last eight Europa League winners have been Spanish or English:
— ESPN FC (@ESPNFC) August 21, 2020
2012: Atletico Madrid 🇪🇸
2013: Chelsea 🏴
2014: Sevilla 🇪🇸
2015: Sevilla 🇪🇸
2016: Sevilla 🇪🇸
2017: Man United 🏴
2018: Atletico Madrid 🇪🇸
2019: Chelsea 🏴
2020: Sevilla 🇪🇸 pic.twitter.com/yndhsIsSxH
मैच के 33वें मिनट में डी यॉन्ग ने गोल कर सेविला को 2-1 की बढ़त दिला दी। हालांकि इस गोल के दो मिनट बाद ही मैच के 35वें मिनट में डिएगो गोडिन ने गोल कर मिलान को 2-2 की बराबरी दिला दी। हाफ टाइम की समाप्ती पर दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर रहीं। हाफ टाइम के बाद एक बार फिर दोनों टीमों ने आक्रामक शुरूआत की। मैच के 74वें मिनट में डिएगो कार्लोस ने गोल कर सेविला को 3-2 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ और सेविला ने 3-2 से जीत दर्ज कर छठी बार यूरोपा लीग का खिताब अपने नाम किया।
सेविला ने अब तक सबसे ज्यादा 6 और मिलान ने 3 बार यूरोपा लीग खिताब जीता है। सेविला ने इससे पहले वर्ष 2006,2007,2014,2015 और 2016 में यूरोपा लीग का खिताब जीता था। वहीं इंटर मिलान ने 1991,1994 और 1998 में यह खिताब जीता है।