हल्द्वानी: हल्द्वानी पुलिस ने उत्तराखंड में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यहां एक किराए के मकान में देह व्यापार का खेल चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने सेक्स रैकेट संचालिका और 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, हल्द्वानी के ईको टाउन फेस 3 डहरिया में लीला कटियार किराये पर रह रही थी। रोजाना नए-नए लोगों को आता देख आसपास के लोगों को शक हुआ। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया।
आपत्तिजनक हालत में हुए अरेस्ट-
इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने सेक्स रैकेट संचालक तानिया शेख समेत एक महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया। जबकि एक युवती को उनके चुंगल से मुक्त कराया। कहा जा रहा है कि छापेमारी के समय नेपाली लड़की समेच 4 अन्य लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान एक पुरुष और एक महिला को कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि 8 हज़ार रुपए पर कमरा किराए पर लिया गया था और पिछले काफी समय से यह काम चल रहा है।