स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करने वाले पहले तैराक बने साजन प्रकाश को पांच लाख रुपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान भारतीय तैराकी महासंघ ने किया.
प्रकाश ने शनिवार को रोम में सेट्टे कोली ट्रॉफी में 200 मीटर बटरफ्लाई में स्टैंडर्ड ए टाइम निकालकर ओलंपिक का टिकट हासिल किया. एसएफआई ने एक बयान में बोला कि, एसएफआई अध्यक्ष आर एन जयप्रकाश ने साजन प्रकाश को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है. उन्होंने प्रकाश की उपलब्धियों की तारीफ की और इसे भारतीय तैराकी का अहम पल बताया.
ये भी पढ़े : ए कैटेगरी पाने के बाद साजन प्रकाश ने हासिल की ये उपलब्धि
श्रीहरि नटकराज ने भी इसी टूर्नामेंट में 100 मीटर बैकस्ट्रोक में स्टैंडर्ड ए टाइम निकाला. उन्होंने चूंकि ट्रायल में ये टाइम निकाला है तो उनका ओलंपिक खेलना तभी तय होगा, जब फिना टाइमिंग को परमीशन दे. अगर ऐसा हुआ तो पहली बार भारत के दो तैराक ओलंपिक में सीधे क्वालीफाई करेंगे.