लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की ताइक्वांडो प्रशिक्षु पूजा राघव ने विदिशा (मध्य प्रदेश) में गत दो से छह जनवरी तक हुई 64वीं एसजीएफआई नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। पूजा राघव ने अंडर-19 (40 किग्रा) और अंडर-17 (42 किग्रा) में स्वर्णिम सफलता अर्जित की। इस चैंपियनशिप में साई की ही प्रशिक्षु अंजली ने अंडर-19 (42 किगा) में कांस्य पदक जीता। खिलाड़ियों की सफलता पर साई की कार्यकारी निदेशक सुश्री रचना गोविल ने उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि साई की स्कीम में लगभग 150 ताइक्वांडो खिलाड़ी कोचेज संध्या भारती व सुजीत कुमार बघेल से प्रशिक्षण ले रहे है।