टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

देश में छाया बारिश का कहर! 5 राज्यों में 16 की मौत, खराब मौसम की वजह से केदारनाथ यात्रा स्थगित

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से बिपरजॉय तूफ़ान की वजह से मानसून प्रभावित हुआ था, लेकिन अब देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून का आगमन हो गया है। जी हां न केवल भारी बारिश हुई बल्कि देशभर में इस तेज बारिश के कारण पांच राज्यों में 16 लोगों की जान चली गई। आइए जानते है कुछ राज्यों का हाल।

देश भर में बारिश का कहर
आपको बता दें कि इस मानसून में राजस्थान में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने दी जानकारी के अगले 2 दिनों तक मध्य प्रदेश समेत 25 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। बता दें कि उत्तराखंड में बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। वही राम जन्मभूमि अयोध्या में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 200 लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं।

गौरतलब हो कि विदर्भ में गढ़चिरौली, चंद्रपुर, गोंदिया, भंडारा जिलों में चार दिन पहले मानसून ने प्रवेश किया था। कुछ देर रुकने के बाद सोमवार को फिर बारिश शुरू हो गई। जी हां अहेरी, भामरागढ़ में भारी बारिश हुई। वहीं बात करें यवतमाल और भंडारा जिले की तो यहां दो-दो लोगों की मौत हो गई। नागपुर में रविवार देर रात शुरू हुई बारिश सोमवार सुबह तक जारी रही। महाराष्ट्र के अमरावती, यवतमाल समेत पश्चिम विदर्भ को अब भी भारी बारिश का इंतजार है। वहीं देश के बाकी हिस्सों में बारिश ने अपना कहर बरपाया है।

Related Articles

Back to top button