शाह ने ममता से पूछा : दुर्गा पूजा बंगाल में नहीं तो क्या पाकिस्तान में होगी
कोलकाता । काफी सियासी टकराव और अदालती हस्तक्षेप के बाद आज पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में जनसभा करने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला । उन्होंने कहा है कि रावण जैसे अहंकारी का भी शासन नहीं चला तो ममता का क्या चलेगा। इनका भी अंत होना है। उन्होंने कहा कि जनता ने अत्याचारी वामपंथियों को उखाड़ फेंका था और अब ममता बनर्जी की बारी है।
पश्चिम बंगाल में चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने मंगलवार को आश्वासन दिया कि नागरिकता विधेयक को संसद की मंजूरी मिलने पर सभी बंगाली शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार आई तो यहां कोई विदेशी परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा।उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को भी यकीन दिलाया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनाई तो मंत्रिमंडल की पहली बैठक में उनको महंगाई भत्ता भी मिलेगा और सातवां वेतन आयोग भी। शाह ने राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में लोकतंत्र बहाल होगा। उन्होंने कहा कि बंगाल में रह रहे बांग्लादेश से आए एक-एक हिंदू, सिख शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी और बाकी सबको यहां से भगाया जाएगा है। उन्होंने कहा कि मैं यकीन दिलाना चाहता हूं कि सभी बंगाली शरणार्थियों को नागरिकता विधेयक के तहत नागरिकता दी जाएगी। तृणमूल कांग्रेस सरकार ने शरणार्थियों के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन हम उन्हें नागरिकता देंगे। ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब केंद्र की सरकार ने हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता देने संबंधी विधेयक पारित किया तब ममता बनर्जी के सांसदों ने संसद में रोका था और राज्यसभा में भी इसका विरोध किया था। इससे साफ है कि ममता नहीं चाहती कि बंगाल में रहने वाले बांग्लादेश से आए हिंदू भारत के नागरिक बने जबकि शरणार्थियों को मतदाता पहचान पत्र बांटती है। कोलकाता में हुई विपक्षी पार्टियों की रैली पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विरोधी पार्टियों ने रैली के दौरान एक बार भी ‘भारत माता की जय’ या ‘वंदे मातरम’ नहीं बोला और सिर्फ ‘मोदी मोदी’ करते रहे। शाह ने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन का मकसद ‘सत्ता हासिल करना और निजी हित साधना’ है।उन्होंने कहा कि 23 लोग जो ब्रिगेड ग्राउंड में ममता की रैली में बैठे थे उनमें से नौ तो प्रधानमंत्री बनने वाले थे। लाइन लगी है लाइन। हमारे यहां एक ही नेतृत्व है, सारा एनडीए और एक नरेंद्र मोदी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आने वाला चुनाव पश्चिम बंगाल के लिए महत्वपूर्ण चुनाव है।यह चुनाव तय करेगा कि बंगाल में हत्या कराने वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार रहेगी या जाएगी? लोकतंत्र की हत्या करने वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार रहेगी या जाएगी? राज्य में घुसपैठ करवाने वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार रहेगी या जाएगी? अमित शाह ने कहा कि बंगाल की संस्कृति को खत्म करने वाली ये तृणमूल कांग्रेस की सरकार है। ये सुभाष चंद्र बोस की भूमि है। पीएम मोदी ने अंडमान निकोबार टापू का नाम सुभाष बाबू के नाम पर रखा है। अमित शाह ने कहा कि बंगाल की जनता ने पहले वामपंथियों को हटाया अब तृणमूल कांग्रेस को हराएंगे। अमित शाह ने कहा कि 23 लोग जो ब्रिगेड ग्राउंड में बैठे थे उनमें से नौ तो प्रधानमंत्री बनने वाले थे। लाइन लगी है लाइन। हमारे यहां एक ही नेतृत्व है, सारा एनडीए और एक नरेंद्र मोदी।उन्होंने विपक्षी गठबंधन को सेल्फी गठबंधन बताया ।
पूछा : दुर्गा पूजा बंगाल में नहीं होगा तो पाकिस्तान में होगा?
इस दौरान अमित शाह ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के लिए राज्य सरकार इतना अधिक नीचे गिरती जा रही है कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के विसर्जन पर रोक लगाई जा रही है। स्कूलों में सरस्वती पूजा नहीं होने दी जाती है। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा बंगाल में नहीं होंगी, तो क्या पाकिस्तान में होंगी ? ममता बनर्जी की सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।
केंद्र का आधा धन ममता ने खाया, आधा घुसपैठियों को खिलाया
उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि यूपीए की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए कितना बजट दिया था? 13वें वित्त आयोग में 1.32 लाख करोड़ दिया 14वें वित्त आयोग में तीन लाख 95 हजार 405 करोड़ रुपये दिया लेकिन ममता दीदी के लोग इसमें से आधा खा जाते है और आधा घुसपैठिए खा जाते हैं बंगाल के लोगों को कुछ नहीं मिलता। अमित शाह ने कहा कि एक बार पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बने तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी घुसपैठिया बंगाल में नहीं घुस पाएगा। 2019 का चुनाव भारत का भविष्य निर्धारित करने वाला चुनाव तो है ही लेकिन उसके साथ बंगाल के लिए भी यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। अमित शाह ने कहा\” आगामी चुनाव, यानी आम चुनाव 2019 में पश्चिम बंगाल को तृणमूल कांग्रेस के अत्याचार से मुक्त करा देंगे…। ममता दीदी को डर था, अगर पश्चिम बंगाल में हमारी यात्रा निकली, तो उनकी सरकार की अंतिम यात्रा निकल जाएगी…।ममता बनर्जी की सरकार राजनीति के नाम पर लोगों को मार रही है…। ममता बनर्जी मेरे हेलीकॉप्टर को नहीं उतारने दे रही है। हमारे कार्यकर्ताओं को मारा जा रहा है लेकिन रावण जैसे अत्याचारी का शासन नहीं रहा तो ममता क्या चीज है। इनका भी अंत होगा।
भाजपा की सरकार बनी तो नहीं होगी गौ तस्करी
उन्होंने कहा कि एक बार बंगाल में भाजपा की सरकार बना दीजिए गौ तस्करी बंद हो जाएगी और किसी को सिंडीकेट टैक्स नहीं देना पड़ेगा।
चल रहा है केवल हथियारों का कारखाना
ममता के राज में बंगाल में फैक्ट्रियां बंद कर दी गई है। बस बम बनाने की फैक्ट्री चालू है। अमित शाह ने कहा कि अगर आप हमारे हैलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं दोगे तो हम हैलीकॉप्टर से ही भाषण देंगे। आप रैली नहीं निकालने दोगे तो हम सभा करेंगे लेकिन हम आपके खिलाफ आवाज उठाएंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के उत्थान से ममता बनर्जी की सरकार इतना अधिक डर गई थी कि हमारी रथ यात्राओं को अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि पहले बंगाल में रवींद्र संगीत गूंजता था अब बम के धमाके गूंजते है। देशभर में सातवां वेतन आयोग लागू है लेकिन बंगाल में पांचवां ही चल रहा है। भाजपा की सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक में सातवां वेतन आयोग लागू किया जाएगा और सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता भी मिलेगा।
हत्यारी है तृणमूल, डर से नहीं दी रथयात्रा को अनुमति
रथ यात्रा की अनुमति नहीं मिलने पर अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हमारे कार्यकर्ता रथ यात्रा के तहत गांव-गांव जाने वाले थे। वे डर गए, उन्हें लगा कि रथा यात्रा निकली तो उनकी सरकार की अंतिम यात्रा निकलेगी, इसलिए अनुमति नहीं दी। कोई बात नहीं, हम ज्यादा मेहनत करेंगे, ज्यादा दौड़ेंगे, ज्यादा पसीना बहाएंगे लेकिन आपको यहां से जरूर निकाल फेंकेंगे।’ पंचायत चुनाव पर हिंसा पर उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव तो देशभर में होते हैं लेकिन पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में 65 से ज्यादा भाजपा और अन्य दलों के नेता मारे गए, 1300 से ज्यादा घायल हुए। तृणमूल ने ऐसी गुंडागर्दी की कि हाईकोर्ट तक को हस्तक्षेप करना पड़ा।
मोदी के साथ देश की करोड़ों जनता चट्टान की तरह खड़ी है
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस वाले मानते हैं कि हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या करके हमें रोक लोगे? लेकिन ममता दीदी कीचड़ जितना होगा कमल उतना ही खिलेगा। अमित शाह ने कहा कि ये जो गठबंधन गठबंधन कर रहे है मैं पूछना चाहता हूं कि ये किस चीज का गठबंधन है? गठबंधन का एक ही एजेंडा है मोदी हटाओ, हम चाहते है भ्रष्टाचार हटे वो चाहते है मोदी हटे, हम चाहते रोग बीमारी हटे, वो चाहते है मोदी हटे। ममता दीदी पांच क्या 25 नेताओं के साथ हाथ से हाथ मिलाने से मोदी नहीं हटेंगे। मोदी के साथ देश की करोड़ों जनता चट्टान की तरह खड़ी हैं। अमित शाह ने कहा कि ममता सरकार मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को बंगाल में लागू नहीं होने देती है। पश्चिम बंगाल की पुलिस आयुष्मान भारत का कार्ड छीन लेती है। पोस्ट ऑफिस में जाकर तृणमूल कार्यकर्ता पोस्ट ऑफिस वालों को धमकाते हैं। पुलिस वाले धमकाते हैं। बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 129 जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है।