नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर उन्हें याद करते हुए कहा कि धर्म और स्वाभिमान की रक्षा करते हुए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी।
शाह ने ट्वीट कर कहा “आदरणीय गुरु तेग बहादुर जी एक ऐसे युग-प्रवर्तक थे जो अधर्म, अन्याय और आतंक के विरुद्ध लड़े। धर्म और स्वाभिमान की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राणों तक की आहुति दे दी। गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान हमें सदैव धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित करता रहेगा। उनके चरणों में कोटि-कोटि वंदन।”
यह भी पढ़े: धोखाधड़ी के आरोपितों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला
उल्लेखनीय है कि सिख धर्म के दस गुरुओं में से गुरु तेग बहादुर जी नौवें थे। उनका जन्म 01 अप्रैल 1621 में अमृतसर में हुआ था और वह गुरु हरगोबिंद के सबसे छोटे पुत्र थे। गुरु के रूप में उनका कार्यकाल 1665 से 1675 तक चला। उनका निधन 24 नवम्बर 1675 को हुआ था। उन्होंने 115 सबद लिखे जो अब पवित्र गुरुग्रंथ साहिब का हिस्सा हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।