मनोरंजन

शाहरूख खान और एस एस राजामौली के नाम नई उपलब्धि, दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल

नई दिल्ली : बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की पूरी दुनिया दीवानी है. वहीं साउथ के डायरेक्टर एस एस राजामौली भी अपनी एपिक फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की वजह से पूरी दुनिया में छाए हुए हैं. इन सबके बीच टाइम मैग्जीन ने गुरुवार को साल 2023 की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की थी.

लिस्ट में इंडियन एक्टर शाहरुख खान और फिल्म डायरेक्टर एस एस. राजामौली ने भी जगह बनाई है. इस लिस्ट में राइटर सलमान रुश्दी और टेलीविजन होस्ट और जज पद्मा लक्ष्मी भी शामिल हैं.

शाहरुख खान की ‘पठान’ को स्टार दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ करते टाइम की लिस्ट के लिए उनकी प्रोफाइल लिखी है. एक्ट्रेस ने लिखा, “किसी के लिए जो उन्हें बहुत करीब से जानता है और उनकी गहराई से देखभाल करता है. उसके लिए 150 शब्द कभी न्याय नहीं करेंगे जो कि शाहरुख खान हैं.” दीपिका पादुकोण ने कहा, “शाहरुख खान को हमेशा के लिए सबसे ग्रेट एक्टर में से एक के रूप में जाना जाएगा.”

बता दें कि शाहरुख खान ने 2023 TIME100 रीडर पोल जीता था. जिसमें रीडर्स ने उन इंडीविजुअल के लिए वोटिंग की थी जिन्हें वे टाइम की सबसे प्रभावशाली लोगों की एनुअल लिस्ट में एक जगह देने के लिए सबसे ज्यादा काबिल मानते थे.

वहीं फिल्म आरआरआर के सॉन्ग नाटू-नाटू के लिए ऑस्कर जीतने वाले साउथ डायरेक्टर एसएस राजामौली को भी टाइम्स की 100 प्रभाशाली लोगों की लिस्ट में जगह मिली है. एसएस राजामौली की तारीफों को पुल बांधते हुए एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने लिखा है, ” आरआआर डायरेक्टर दर्शकों की नब्ज पहचानते हैं. वह जानते हैं कि क्या हिट करना है, क्या लेना है.” आलिया भट्ट ने आगे कहा, “मैं उन्हें मास्टर स्टोरीटेलर कहती हूं क्योंकि वह वास्तव में कहानियों की शैली और परित्याग से प्यार करते हैं, और वह हमें साथ लाते हैं,”उन्होंने कहा कि भारत विविधता से भरा विशाल देश है और एसएस राजामौली हमें अपनी फिल्मों के माध्यम से एकजुट करते हैं.”

Related Articles

Back to top button