लेह में शहीद हुआ मऊ का लाल गणेश यादव, परिजनों में मचा कोहराम
मऊ : जनपद में हलधरपुर थानाक्षेत्र स्थित चकरा निवासी भारतीय सेना में तैनात जवान गणेश यादव (34) बुधवार को लेह में शहीद हो गया। इसकी जानकारी देर रात परिवार को हुई। गुरुवार को परिवार को सांत्वना देने के लिए राजनैतिक दल प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये।
चार साल पहले हुई थी मां की मौत
शहीद गणेश के परिवार में बूढ़े पिता, छोटा भाई राजेश, पत्नी, पुत्री आसमा (10) पुत्र आकाश (07) है। चार साल पहले मां की मृत्यु हो चुकी है। गणेश पिछले नवम्बर माह में ही ड्यूटी पर गए थे, भाई की शादी में भी छुट्टी न मिल पाने के कारण वह विवाह में भी शामिल नहीं हो सके थे।
285 मीडियम रेजिमेंट आर्मी कोर में थे भर्ती
मऊ के चकरा गांव के निवासी शहीद गणेश यादव 285 मीडियम रेजिमेंट आर्मी कोर में भर्ती हुए थे। आतंकियों को मुठभेड़ में करार जवाब देते हुए मऊ का लाल शहीद हुए थे। शहीद परिवार को सांत्वना देने के लिए वीरेन्द्र यादव, प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार यादव, राधेश्याम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने भी गांव में शहीद के घर जाकर सांत्वना दी है।
परिजनों के मुताबिक, सेना के अधिकारियों से यह जानकारी मिली है कि शहीद का पार्थिव शरीर शुक्रवार की दोपहर बाद तक घर पहुंचेगा।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े:— ब्वाॅयज हॉस्टल में मिले कोरोना के 229 संक्रमित – Dastak Times
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos