शाहिद ने ‘देवा’ का फर्स्ट लुक शेयर किया, फैंस को दशहरा का गिफ्ट
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-24-at-4.49.16-PM.jpeg)
देहरादून(गौरव ममगाई): आज दशहरा का पावन पर्व शाहिद कपूर के फैंस के लिए बेहद खास बन गया, जब शाहिद कपूर ने फैंस के साथ अपनी अगली फिल्म ‘देवा’ का फर्स्ट लुक जारी किया. उन्होंने देवा की रिलीज डेट के सस्पेंस से भी पर्दा उठा दिया.
दरअसल, आज दोपहर शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पुराना नाम ट्विटर) पर आकर फैंस से अगली मूवी ‘देवा’ को लेकर कई जानकारी शेयर की. शाहिद बताया कि उनकी मूवी अगले दशहरे पर रिलीज होगी. उन्होंने ‘देवा’ में अपने लुक का एक फोटो भी शेयर की. लुक में शाहिद शार्ट हेयर और हाथ में रिवॉल्वर पकड़ी है. उनके इस लुक को पहली बार देखना फैंस के लिए खास अनुभव भी रहा.
बता दें कि फैंस शाहिद को कई बार बदले लुक में देख चुके हैं, इससे फैंस शाहिद के इस लुक को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे थे. फैंस शाहिद की अगली फिल्म के बारे में जानने के लिए भी खासे उत्सुक नजर आ रहे थे.